कैथल : गत रात्रि करनाल में लाइफ पंजाबी चैनल और वत्स मीडिया टीवी द्वारा आयोजित लाइफ पंजाबी आइकॉन अवार्ड 2018 समारोह में कैथल के युवा समाजसेवी गौरव मित्तल पाडला, कुरुक्षेत्र से ह्यूमन राइट्स एंड एन्टी करप्शन फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंदर सिंगला (सोनू), कुरुक्षेत्र की महिला पत्रकार व समाजसेविका मनजीत कौर और कुरुक्षेत्र के फ़िल्म निर्देशक अभिनेता व समाजसेवी चंद्र अग्रवाल को निर्भीक निष्पक्ष मेहनत से अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के कारण लाइफ आइकॉन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैनल से कुलदीप सिंह ढिल्लों राजिंदर शर्मा व रोशन वत्स के साथ साथ समाजसेवी बाबू राम टाया, महिंदर खनोदा, संजीव बंसल,करण संधू, कवंर पाल,संजय गर्ग,रोहित गुप्ता,सैम बाजवा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुरुक्षेत्र के समाजसेवियों को मिला सम्मान




