नीरज सिसौदिया, बरेली
खंडेलवाल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला स्वयंसेविकाओ को मार्शल आर्ट के माध्यम से आत्म रक्षा एवम सतर्कता के गुण सिखाए गए ।इसमें स्वमसेविकाओ ने सीखा कि किस प्रकार वे विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकती है।स्वमसेविका रश्मि सिंह , नंदिनी रॉय , पूजा आदि ने कहा कि मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण महिलाओ के लिए किसी हथियार से कम नही है। इसके द्वारा अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के सिंह ने स्वमसेविकाओ को अवगत कराया कि वर्तमान समय मे हर महिला को मार्शल आर्ट में ट्रेण्ड होना चाहिए। ताकि उनमे आत्मविश्वास जाग्रत हो व वह प्रत्येक मुसीबत का डटकर सामना कर पाए। मार्शल आर्ट का ललिता, दीक्षा, रति, कविता, मोहिनी, निधि आदि स्वयंसेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया। इस कार्यक्रम में एन एस एस प्रभारी सविता सक्सेना , एवं शिक्षा संकाय के सभी प्रवक्तागण मौजूद रहे।





