एके सिंह, लखनऊ
सियासत के महासंग्राम में एक-दूसरे को पटखनी देने का खेल चरम पर है। समाजवादी पार्टी ने भाजपा को करारा झटका देते हुए एक विधायक सहित कई अन्य दिग्गजों को भी अपने पाले में कर लिया है। इसके बाद जहां समाजवादी खेमे में उत्साह है वहीं विरोधी भाजपा और बसपा के होश उड़ गए हैं।
कई दलों के नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा की बहराइच से विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व स्नातक एमएलसी कांति सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ BSP सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय और MLC संजय निषाद के करीबी महेंद्र निषाद सपा में शामिल हुए। अखिलेश यादव ने इन नेताओं को शामिल कराने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और जनता झूठ बोलनेवालों को सबक सिखाएगी। वहीं अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात एक बार फिर दोहराई।

भाजपा विधायक सहित कई दिग्गज सपा में शामिल, जानिये कौन-कौन से नेता हुए साइकिल पर सवार?




