यूपी

शमीम खां सुल्तानी ने डिजिटल टीम में भरा जोश, बनाए प्रभारी, सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

चुनाव आयोग द्वारा रैलियों पर रोक लगाए जाने के उपरांत महानगर समाजवादी पार्टी ने शहर और कैंट के डिजिटल प्रभारी बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, शहर विधानसभा में राजन सोनकर एवं कैंट विधानसभा में सूरज वर्मा को डिजिटल बिंग का प्रभारी बनाया गया एवं उन्हें अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल बिंग से जोड़कर पार्टी की सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी कहलाती है जिसमें सबसे अधिक कार्यकर्ता हैं और वह भी युवा, इसलिए चुनाव आयोग के गाईडलाइन के मद्देनजर सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जुड़ने का कार्य करें एवं भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर कर समाजवादी पार्टी की सरकार एवं अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने एवं फैलाने में अब्बल है जिसके बल पर ही पूर्व में भाजपा की सरकार बनी थी लेकिन जनता में भाजपा सरकार की पोल खुल गई है चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं आखरी समय पर कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करें बूथ के कार्यकर्ता सीधे जनता के संपर्क में बने रहे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का जो भी निर्देश मिले उस पर अमल करें क्योंकि उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए अखिलेश यादव जी का प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना अति आवश्यक है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष सनी मिर्जा, अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष अनुज आनंद एडवोकेट, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मो अशफाक, शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष के पी राठौर, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अजय पटेल, फैजान वारसी, नाजिम कुरैशी, मोहसिन खान, संजीव कश्यप, आशु सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *