नई दिल्ली। एक दौर था जब बहुएं ससुर के सम्मान में उनके सामने आने तक से परहेज करती थीं लेकिन आधुनिक नारी का अब दूसरा रूप भी देखने को मिल रहा है। वह ससुर को न सिर्फ खुलेआम गालियां देती हैं बल्कि बीच सड़क पर उन्हें पीटने तक में कोई परहेज नहीं करती हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली का सामने आया है जहां जनता की सुरक्षा की शपथ लेते हुए खाकी वर्दी पहनने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में अपनी मां के साथ मिलकर अपने ससुर पर बीच सड़क पर जमकर थप्पड़ बरसाए। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का है। वारदात पीड़ित बुजुर्ग के घर पर रविवार को हुई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला सब इंस्पेक्टर और उसकी मां की, पीड़ित बुजुर्ग के साथ बहस हो रही है। इसी बीच एसआई अपने ससुर को पीटना शुरू कर देती है। बेटी को हमला करते देख उसकी मां भी पीड़ित को पीटने लगती है। बाद में मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग को बचाने आता है। पुलिस के मुताबिक मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना लक्ष्मी नगर इलाके की है। एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप के अनुसार, ”दंड प्रक्रियां संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107/150 के तहत निवारक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उपयुक्त विभागीय / अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए जानकारी संबंधित अनुशासनात्मक प्राधिकारी के साथ साझा की जा रही है।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले के डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात महिला उप-निरीक्षक का ससुराल पक्ष से वैवाहिक विवाद चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हम कदाचार की रिपोर्ट दर्ज करेंगे और दक्षिण जिला पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।

महिला पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर ससुर को पीटा, वीडियो वायरल, देखें क्या है पूरा मामला?




