यूपी

मंत्री के भाई ने सपा नेताओं, पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के बीच सोशल मीडिया पर हुई तीखी नोकझोंक के बाद, मंत्री के भाई ने सपा नेताओं और पार्टी के हैंडल पर उनके परिजनों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी रविवार को मऊ जिले के सराय लखंसी थाने में दर्ज कराई गई। मंत्री शर्मा के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया, ‘‘सपा नेताओं एवं पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ (उप्र) के विरुद्ध परिवार जनों की मानहानि करने सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मंत्री के भाई ने मऊ जिले के (एक) थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। आशा है सरकार एवं पुलिस इसका संज्ञान लेकर उचित विधिक कार्रवाई करेगी।” सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट में पूछा कि मंत्री के भ्रष्टाचार को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है क्या उन खबरों में सच्चाई है? मीडिया प्रकोष्ठ ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘मंत्री महोदय ने अपने भाई के जरिये प्राथमिकी दर्ज करवाकर खुद यह साबित कर दिया कि उनके भ्रष्टाचार के संदर्भ में जो खबरें हैं, वह सत्य हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री महोदय के परिवारवाद/भ्रष्टाचार संबंधी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ‘‘अंदर की जो बातें” आ रही हैं उन्हें मंत्री महोदय ने सत्यापित कर दिया है।” इसने यह भी लिखा, ‘‘मंत्री महोदय ज्यादा विचलित हैं। अभी उनका विचलन और बढ़ेगा जब भ्रष्टाचार की पोल पट्टी और खुलेगी, जमकर खुलेगी तथा जोरदार खुलेगी।” पोस्ट में मंत्री के शहरी विकास एवं बिजली विभाग से संबंधित खबरों का भी हवाला दिया गया है तथा संबंधित अखबारों की कतरनें भी संलग्न की गयी हैं। ये पोस्ट सफाई, कूड़ा, बिजली और अन्य समस्याओं से संबंधित हैं। मंत्री के भाई अरुण कुमार शर्मा ने रविवार रात 9.33 बजे मऊ जिले के सराय लखंसी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कल नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को लेकर एक टिप्पणी सपा की तरफ से की गयी थी और इस मामले में प्रारम्भिक जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अक्टूबर से ही शहरी विकास और बिजली विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर सपा और शर्मा के बीच तीखे संवाद पोस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन पांच अक्टूबर को शर्मा के कार्यालय और सपा मीडिया प्रकोष्ठ के बीच अशोभनीय संवाद ने सारी हदें पार कर दी थीं। सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने मंत्री को सलाह देते हुए पोस्ट किया, ‘‘मंत्री जी, अपने कार्यालय को समझाइए और थोड़ा व्यवहार ठीक कीजिए, आपको आज का समय दिया जा रहा है।” सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने अखबार में प्रकाशित सफाई कर्मचारियों से जुड़ी एक खबर को इसी पोस्ट में साझा करते हुए अपमानजनक संदेश का इस्तेमाल किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *