नीरज सिसौदिया, बरेली
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मंगलवार और बुधवार को बरेली में थे। इस दौरान उन्होंने कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर एडीजी रमित शर्मा से मुलाकात की। साथ पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा भी की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग ने भी माता प्रसाद पांडेय से मुलाकात कर बरेली आगमन पर होटल रमाडा में उनका स्वागत किया।

माता प्रसाद पांडेय ने यहां लंच किया। इस दौरान डॉ. अनीस बेग भी उनके साथ बैठकर लंच करते नजर आए। दोनों के साथ लंच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माता प्रसाद पांडेय वैसे तो कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव को लेकर आए थे लेकिन उन्होंने स्थानीय नेताओं से बरेली की सियासत और पार्टी की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। लंच के दौरान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप भी उनके साथ थे।

बता दें कि माता प्रसाद पांडेय समाजवादी पार्टी के उन दिग्गज नेताओं में शुमार हैं जो पार्टी संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भी करीबी रहे और मौजूदा समय में पार्टी अध्यक्ष के सर्वाधिक करीबी विश्वासपात्र हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने तमाम विरोधों और आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए माता प्रसाद पांडेय को अपनी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी सौंप दी और खुद संसद चले गए। डॉक्टर अनीस बेग की उनसे मुलाकात काफी अच्छी रही। दोनों की वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
अनीस बेग कैंट विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर तो पहले ही अंदरखाने तैयारियों में जुटे हैं। अब पार्टी स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी हैं। माता प्रसाद पांडेय के आगमन पर उनकी मौजूदगी को इसी कड़ी के एक हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद सपा और भाजपा दोनों ही दलों का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर होने जा रहा है।






