नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली के सतीपुर रोड स्थित ककरईया वाला कब्रिस्तान में भारी बारिश के कारण पानी भर गया, जिससे लगभग 7 से 8 लाशें कब्र से बाहर निकलकर पानी में तैरने लगीं। कब्रिस्तान में लगभग 4 से 5 फीट पानी भर गया था। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पार्षद और नगर आयुक्त को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक और कैंट विधानसभा सीट से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार डॉक्टर अनीस बेग को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अनीस बेग लोगों की मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे।
डॉ. अनीस बेग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बरेली शहर के महापौर डॉ. उमेश गौतम को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। महापौर ने आश्वासन दिया कि तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।







