झारखण्ड

बस पलटी, 3 मरे, दर्जनों घायल

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गोला-चारु पथ के कुल्ही घाटी में शनिवार को रांची से बोकारो थर्मल आ रही सुमित ट्रेवल्स की बस कुल्ही घाटी में गेयर फंस जाने से अनियंत्रित होकर डायवर्सन में टकरा के पलट गई। जिससे बस में दबकर एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस पलटने से घाटी में अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर घायलों की चीख-पुकार से पूरा घाटी दहल गई। मृतकों में मालती देवी, 35 वर्ष, कंडक्टर सिकंदर शर्मा, 40 वर्ष कथारा, मनोज कुमार, 35 वर्ष बीटीपीएस के रहनेवाले थे। जबकि घायल शंभु प्रामाणिक, 48 वर्ष, प्रीति प्रामाणिक, 12 वर्ष, डॉ तुही सुस्त्री 34 वर्ष आदि दर्जनो घायलों को गोला सदर अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना होते ही रजरप्पा और सिकिदरी पुलिस एम्बुलेंस लेकर पहुंची और सभी घायलों को बस से एक एक कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए गोला व रिम्स भेजा।

घायलों की चीख पुकार से गूंजा गोला सीएचसी
गोला सीएचसी में शनिवार को सिकिदिरी घाटी में हुई भीषण सड़क हादसे के दर्जनों घायलों को यहां भर्ती कराया गया। जिससे अस्पताल परिसर घंटों घायलों की चीख पूकार से गूंजता रहा। गोला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पलटी हुई बस से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यात्रियों से ठसाठस भरी बस के घाटी में पलटने से दर्जनों यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिससे अस्पताल में चीख पुकार मच गई। सूचना पर दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच गए और घायलों को सहायता की। घायलों को सीएचसी पहुंचाने के क्रम में थर्मल बोकारो निवासी मालती देवी की रास्ते में मौत हो गई।

मृतका के पुत्र मनीष तुरी समेत कथारा की पूनम देवी और इनके दो मासूम बच्चे, इनकी मां ललिया देवी-ससुर पुलवा साव गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में गोला के शंकर अग्रवाल और उनकी पत्नी मिथिला देवी, पीड़गुल निवासी मनोज प्रजापति, बोकारो थर्मल डॉ दुट्टी शास्त्री, प्रीति प्रमाणिक और इनके पिता शम्भू प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें लगभग घायलों को गम्भीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने इस हादसे के लिये पूरी तरह बस चालक को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि बस चालक ने बस को तेजी और लापरवाही से चलाया है। और इसी कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे के कारण डीवीसी चौक में जाम की स्थिति बन गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *