झारखण्ड

ऊपरघाट में विकास इतिहास रचेगा : सांसद रविन्द्र पांडेय 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गिरीडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडेय रविवार को उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट का कई गांवों का दौरा कर नारायपुर-बेलरगढ़ा मुख्य सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावे पेंक, हरलाडीह, पिलपिलो के ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या सुनी। दलित भाजपा कार्यकर्ता दिलीप तुरी निमंत्रण पर सुराजाही पुजा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व नारायणपुर में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि ऊपरघाट में विकास की गंगा-युमना बह रही है। हर गांव-मुहल्लों को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के कृतसंकल्प है। ऊपरघाट का विकास एक इतिहास लिखेगा। कहा कि ऊपरघाट का कोई सड़क कच्ची नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित होने सड़क बिना सांसद के अनुशंसा से नही बनता है, क्षेत्र के विधायक सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सभी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर देते हैं। जो जनता जान रही है। ऊपरघाट का विकास के लिए दिन रात सोचता रहता हूं। सांसद ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग जायज है, जो अभी फूंसी है जब घाव हो जायेगा, तो संभालना मुश्किल हो जायेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से अपील किया है कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को पारा शिक्षकों को तोहफा के तौर छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण कर दें। सांसद ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे.

जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनता को सरकार ने फ्री में आवास, गैस कनेक्शन, पांच लाख तक इलाज, अनाज, बच्चों को किताब, ड्रेस, एमडीएम, सहित कई लाभ दे रहा है। कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार से मिलने वाले लाभ की जानकारी सभी आवाम तक पहुंचाएं। किया। समारोह को सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, मुखिया भैखलाल महतो, कुंवर महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर सांसद निजी सचिव अवधेश कुमार दुबे, किंग कोबरा के सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो, उप मुखिया सुरेंद्र कुमार महतो, खिरोधर महतो, मनोज कुमार महतो, अमित कुमार महतो, महेंद्र महतो, गोबिंद किस्कू, नेजाम अंसारी, गंगाधर महतो, नारायण महतो, शाहीद अंसारी, रामचंद्र महतो, सुरेश प्रजापति सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *