जालंधर : आज कन्या वाली मोहल्ला फेस 1 और उसके आस पास मुहल्लों में फॉगिंग कराई उसमें काउंसलर मिंटू जुनेजा और सुपरवाइजर गोपाल खोसला ने साथ जाकर फॉगिंग कराई. गोपाल खोसला ने बताया कि बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा कुतड़ी और मच्छर- मक्खी होतें है. अपने बच्चों को पूरी बाजू और पायजामा पहना कर रखें ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके. इस मौके पर सूरज सहोता, रमन आदि मौजूद थे|

वार्ड 24 मैं जॉइंट कमिशनर के आदेश पर फॉगिंग करवाई




