देश

मराठा आंदोलन के चलते महाराष्ट्र के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share now

विजय शिंदे, शिरडी 

मराठा आरक्षण के चलते आज महाराष्ट्र मे चक्का जाम आंदोलन मे महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश कि कई जगह डी एम ऑफिस पर कज्बा किया गया आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मराठा समाज को 16 प्रतीशत आरक्षण देने में के बारे में कोई ठोस निर्णय नही लिया जा रहा इससे नाराज महाराष्ट्र के मराठा लोगो ने अनेको जिलो में चक्का जाम किया गया और बसों ट्रको को रोका गया यह एक दिन का चक्का जाम था जो आज सुबह 9 बजे से लेकर साय 7 बजे तक चलता रहेगा.

इस आंदोलन को पार्टी इत्यादि नही कर रही बल्कि खुद अपनी प्रेरणा से लोग इसमे भाग ले रहे है वही आंदोन कारीयो का कहना है की अगले एक दो दिन में चर्चा करके कोई ठोस नीति बनाई जाएगी और यदि सरकार मराठो को 16 प्रतिसत अन्य पिछड़े वर्ग का आरक्षण नही दिया जाता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

https://youtu.be/UODwOayyEsk

साथ ही आज आंदोलन का बम्बई आदि शहरों में असर कम देखा गया लेकिन अहमदनगर, हिंगोली, ठाणे, पूना, नासिक, औरंगाबाद में इसका व्यापक विरोध था जिसमें नासिक, पूना और औरंगाबाद जिलों में आगजनी की छुटमुट घटनाएं भी हुई.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *