बबलू सिंह, झरिया
आज झरिया के धर्मशाला रोड पर झरिया के युवाओं ने वैभव सिन्हा का पुतला दहन किया. इस दौरान युवाओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की गयी कि वह वैभव सिन्हा को पार्टी से जल्दी बर्खास्त करें।

पुतला दहन करने वालों में छात्र युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ सिंह, सनी सिंह, ऋषभ केशरी, प्रताप दत्त, ऋतिक, सुमन, बूंटी, सुभम, आयुष, अश्विनी, विवेक और आशीष समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे.





