नीरज सिसौदिया, जालंधर
होटल कमल पैलेस के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है| गुरुद्वारा फेरूमन साहिब के पास किए जा रहे इस अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है| नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन ने गेंद तहसीलदार के पाले में डाल दी है| इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने की थी| चंदानी नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और विधायक परगट सिंह से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है|
इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार एवं डीसी जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा से भी मुलाकात की|
चड्ढा ने बताया कि नगर निगम के भ्रष्ट एटीपी हेड क्वार्टर लखबीर सिंह ने रिश्वत की मोटी रकम लेकर इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को नहीं रोका है और ना ही इस अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है| उन्होंने बताया कि जब वह इस संबंध में नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन से मिले तो उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर दी पर बुलाकर आने एटीपी हेड क्वार्टर लखबीर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर एक रिपोर्ट लगाकर एसडीएम तहसीलदार और डिप्टी कमिश्नर को भेज दी है कि इस बिल्डिंग का नक्शा पास किया गया है| चड्ढा का कहना है कि जब इस जमीन का कोई मिल्कियत ही नहीं है तो फिर इसका नक्शा कैसे पास कर दिया गया| उन्होंने तहसीलदार से भी इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, निगम ने तहसीलदार के पाले में डाली गेंद




