जालंधर। रामा मंडी स्थित शालीमार गार्डन के अंतर्गत पढ़ते महाकाली धाम में माता के जागरण का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मां के जगराते में अशोक निभाना एंड पार्टी भजन मंडली ने भजनों से सबका मन मोह लिया। भजनों पर श्रद्धालु रात भर झूमते नजर आए। जागरण का आयोजन बाबा रणजीत सिंह और मंटू सिंह की ओर से किया गया था। इस अवसर पर अश्विनी कुमार, हरीश कुमार और मनप्रीत सिंह भाटिया समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित हुए।

महाकाली धाम में जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु




