उत्तराखंड

आरटीआई कार्यकर्ता को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दी एक लाख की सहायता

Share now

टनकपुर। आरटीआई कार्यकर्ता केदार सिंह सामंत को स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी की ओर से ₹100000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। बता दें कि एक ही दिन में 411 सूचनाएं मानकर सामंत ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था। वाहनों में ओवरलोडिंग सहित क्षेत्र की कई समस्याओं के लिए आरटीआई के माध्यम से आवाज उठाने वाले 60 मंथ इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। वर्ष 2013 14 में आपदा कार्य के भुगतान ना होने के कारण वह किस्त नहीं दे पाए थे जिसके चलते उनके दो ट्रक जप्त कर दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। उन्होंने 45 दिन के भीतर समस्या का समाधान ना होने पर चंपावत या टनकपुर बीजेपी कार्यालय में आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद विधायक कैलाश गहतोड़ी और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल आदि ने उन्हें काफी समझाया था। इसके बाद तहसीलदार पूनम पंत, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि सौरभ गुप्ता गोपाल अग्रवाल आदि ने उन्हें ₹100000 का चेक सौंपा। यह राशि सामंत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्थानीय विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपनी निजी आमदनी से दी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *