नई दिल्ली। एसएससी पेपर लीक मामले की जांच को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की सीबीआई जांच की मांग सरकार ने स्वीकार कर ली है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले की सुनवाई करने पर सहमति जता दी है। सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई आगामी 12 मार्च से शुरू होगी। हालांकि 4 सूत्री मांगे पूरी ना होने पर छात्रों का आंदोलन सोमवार को भी जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। पिछले 6 दिनों से सीजीओ कॉन्प्लेक्स स्थित कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के बाहर छात्र आंदोलन कर रहे थे। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अन्ना हजारे ने भी अपना समर्थन दिया था। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी छात्रों से मिले थे और उन्होंने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद सीबीआई जांच की मांग तो मान ली गई लेकिन अन्य मांगे अभी नहीं मानी गई है जिस के विरोध में छात्र सोमवार को भी धरने पर बैठे हैं। बता दें कि यह परीक्षा 17 से 22 फरवरी के बीच हुई थी। इसका पेपर लीक हो जाने के कारण छात्र आंदोलन पर जुट गए थे। फिलहाल छात्रों ने अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी 4 सूत्री मांगे पूरी नहीं करती है तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे।
