उत्तराखंड

अवैध खनन पर एसडीएम ने कसा शिकंजा, चार ट्रक पकड़े

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
शारदा नदी से अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है। खनन माफिया अवैध रूप से शारदा की को को खोखला कर रहे हैं। अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चलने वालों ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किए।
जानकारी के मुताबिक, उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चलने वालों को सूचना मिली थी कि टनकपुर के नायकगोठ गेट से शारदा नदी से अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही SDM अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर 4 गाड़ियों में अवैध खनन करके खनन सामग्री भरी जा रही थी। उन्होंने अवैध खनन कर निकाली गई सामग्री के साथ सभी ट्रक जप्त करके टनकपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिये।
टनकपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हरिराम मेहर ने बताया कि उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई थी उन्होंने 4 गाड़ियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। यह कार्रवाई आज सुबह लगभग 10:30 बजे की गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *