देश पंजाब

उत्तर रेलवे के जीएम की पत्नी ने किया सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ

Share now

फिरोजपुर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे की पत्नी एवं उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनीता चौबे ने शनिवार को फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सेनेटरी वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया। इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल और कम कीमत वाले सेनेटरी नैपकिन महिला यात्रियों को उपलब्ध कराना है। सेनेटरी नैपकिन मशीनों को लगाना उत्तर रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन के प्रयास से संभव हो सका है। यह मशीन अमोदिनी सीएसआर वर्सेटाइल ग्रुप की ओर से लगवाई गई है।
रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की बेहतर माहवारी स्वच्छता एवं महिला स्वास्थ्य जन अभियानों को मजबूती प्रदान करने हेतु लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वचालित सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाई गई थी। इसके बाद शनिवार को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनीता चौबे ने फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे, डीआरएम विवेक कुमार समेत अन्य अधिकारी और उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस मौके पर amodini सीएसआर वर्सेटाइल ग्रुप के डायरेक्टर अनुज सेठ ने बताया कि इस मशीन से सिर्फ ₹5 में 1 पैड ले सकते हैं।
मशीन में एक बार में 20 पैर रखे जाएंगे, मशीन प्लेटफार्म नंबर एक पर महिला वेटिंग हॉल में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यहां दो मशीनें लगाई गई हैं एक से महिलाएं पैड निकाल सकेंगे वह दूसरी में खराब पैड को डालकर उसी समय नष्ट किया जा सकेगा। मशीनों के संचालन के लिए वेटिंग हॉल के अटेंडेंट को ट्रेंड किया जा रहा है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि जल्द ही ग्रुप द्वारा अमृतसर जम्मू तवी वाह माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर डिस्पेंसर व इंसीनेरेटर मशीनें भी लगाई जाएंगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *