बिहार

सांसद कैसर ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगों का पुलिंदा

Share now

चंदन मंडल, खगड़िया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खगड़िया के सांसद एवं केंद्रीय हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर ने विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र सौंपा है। साथ ही इन मांगों पर जल्द ही अमल करने की अपील भी की है।
मुख्यमंत्री के खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम प्रखंड के सोनबरसा घाट आगमन पर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली केसर की ओर से मांग पत्र सौंपा गया l जिसमें जिले में ट्रामा सेंटर खोलने, अलौली प्रखंड के गढ़ घाट पर कोसी नदी में पुल, सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के घोशाम, सुखासन कठडुमर दह खर्रा मुसहरी पूर्वी कोसी तटबंध से कठूमर घाट होते हुए खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित शहरबन्नी तक पुल एवं एप्रोच पथ की मांग की गई. वहीं, खगड़िया के अलौली प्रखंड के सोनमनकी से सरबजीता के बीच सड़क निर्माण, नगर सुरक्षा बांध पर बने बायपास का जीर्णोद्वार, खगड़िया से सोनमनकी घाट लिंक पथ मथुरापुर के गांधी चौक से अलौली पथ के बीच बाईपास, अलौली से देवघटा चौक तक सड़क का जीर्णोद्वार एवं बंद पड़ी यांत्रिक कर्मशाला को पुनः चालू करने की मांग की गई l वहीं, खगड़िया सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत होते हुए बेला सिमरी एवं हाईवे पॉइंट व मक्का किसानों को फसल का मुआवजा की मांग की गई. इस आशय की जानकारी सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि चंदन मंडल के द्वारा दी गई है जिससे क्षेत्रवासियों में अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित आशाओं की किरण जगी है. अब वह दिन दूर नहीं जब गांव भी शहर बन जाएंगेl सांसद साहब का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री से अवगत कराने के लिए अमृता कुमारी एंटी करप्शन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंशु झा भाजपा युवा मोर्चा प्रवक्ता फरकिया विकास मंच के सचिव राम तनिक मंडल सुरेंद्र कुमार चंदन चौधरी शिवराज पाटिल शिवेश कुमार ने सांसद साहब को दी बधाईl

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *