पंजाब

23 मार्च को गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में मनाया जाएगा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी दिवस

Share now

जालंधर : 23 मार्च को शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर जन जाग्रति मंच व दादर हेल्थ क्लब कमल विहार के सदस्य मिलकर श्री गुरु गोबिंद सिंह एविन्यू मे विशाल कार्यक्रम आयोयित करेगा। इस अवसर पर जन जाग्रति मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने युवाओ को संबोदित करते हुए कहा की शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने अधर्मियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर भारत को आजाद करवाया था।शर्मा ने कहा जुल्मियो के जुल्मो के खिलाफ लडकर बुराइयों का अंत होता है जिसके बाद ही समाज का भला होगा। इस अवसर पर दादर हेल्थ क्लब के प्रमुख हनी दादर ने बताया इस कार्यक्रम मे बच्चे बजुर्ग महिला नौजवानों को नेताओ की असलियत बताई जायेगी ताकि जैचंद नेताओ की कारगुजारी का समाज के हर वर्ग को पता चल सके।इस अवसर पर बाबा दविंद्र क्लेर ने कहा युवाओ को अच्छी दिशा मिलती है।इस अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान जसवीर बग्गा ने कहा शहीद भगत सिंह जैसे क्रन्तिकारी के जीवन युवाओ को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देते है।इस मोके पर बाबा दविंद्र कलेर,अजमेर सिंह बादल,अशवानी अटवाल,बलदेव वर्मा,नरेश शर्मा,कुलदीप तिवाड़ी,सुशील तिवाड़ी,गुरदेव सिंह देबी,जसपाल सिंह,रमेश सोनी,शिंदर सिंह,एंडी पवार,मनी बिरला,बावा वर्मा,बलविंदर कुमार आदि सदस्य हाज़िर थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *