झारखण्ड

दक्षिणी टुण्डी के अगलीबाद में हाथियों ने गेहूं की फसल को रौंदा

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना

दक्षिणी टुण्डी के राजाभिट्ठा पंचायत के अगलीबाद गांव में मंगलवार रात 12.38 बजे खेत में लगी गेंहू को 18 जंगली हाथियो ने तहस-नहस कर दी है।अगलीबाद गांव के इस्लाम अंसारी,कुरेश अंसारी,सिराजुद्दीन अंसारी,निजामुद्दीन,याकूब,सुकर,जमशेद,शफीक,शरीफ नामक कृषक का खेत में लगी गेंहू को खाया तथा फसल को रौंद डाला हैं।स्थानीय ग्रामीणों व मशालची के सहयोग से देर रात हाथियों को भगाया गया।18 हाथियो ने अब टुण्डी स्थित डोंगा पानी में डेरा जमा लिये हैं। इस क्षेत्र में जंगली हाथी के कहर से अब तक एक बच्चा समेंथ दो लोगों की जान जा चुकी हैं हाथियों के भय से कई परिवार कई दिनो तक उमवि तिलैय बेड़ा में शरण लिये हुए थें।इधर क्षेत्र में हाथियों के प्रवेश होते लोग रित जगा करने को विवश हैं।जिप सदस्य गुरूचरण बास्की,रेंजर गौरख नाथ यादव,ताजुद्दीन अंसारी,उमर अंसारी,वनरक्षी समेत दर्जनों मशालची हाथी भगाने में जूट गये हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *