झारखण्ड देश

आंखों से मनाया शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस

Share now

बोकारो थर्मल: नम आंखों से मनाया शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस
रामचंंद्र अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल में विभिन्न संगठनों ने झारखंड चैक, शहीद भगत सिंह पार्क व रेलवे स्टेशन परिसर में शहीद आजम भगत सिंह का शहीद दिवस मनाया गया। झारखंउ चैक में नेता जी कल्याण मंच के द्वारा गरीब लोगों के बीच कपड़ा और बच्चे बच्चियों के बीच कॉपी-कलम बाटी गई। मंच के अध्यक्ष तापेश्वर ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा शहीद भगत सिंह जी एक युवा और निष्ठावान देश भक्त थे। जिन्हाेंने देश को आजाद कराने के लिये युवा अवस्था में ही हंसते हुए फांसी पर चढ़ गये थे। और अपने देश के रक्षा के लिये बलिदान दिए थेे। उनके बलिदान पर हमलोग आज आजादी की जिंदगी जी रहे है । आज हमलोगो को शहीद भगत सिंह जी के बताये हुए रास्ते पर चलना होगा। तभी उनका बलिदान सफल होगा । संघ के द्वारा कपड़ा वितरण करने मे संत पॉल मॉडर्न स्कूल के प्राचार्या नितिका गायकवाड़ और स्कूल प्रबंधन मधुकर गायकवाड़ का अहम सहयोग रहा ।

मौके पर जगदीश प्रसाद साव, तारसेम सिंह, सनी सलोना, संतन सिंह, रणधीर यादव, पिंटू कुमार, मोहम्मद सुलेमान आदि लोग उपस्थित थे। इसके अलावे भगत सिंह पार्क में उल्लगुलान बेरोजगार मंच के द्धारा शहीद दिवस मनाया गया। यहां पर मंच के लोगों ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। समारोह को कुलदीप कुमार, मोती तूरी, संतोष चैहान, संजय दास व बलदेव रविदास, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, नागेंद्र रविदास, सारो देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया। वहीं रेलवे स्टेशन स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर शहादत दिवस मनाया गया। समारोह में सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा, विजय भोई, प्रफुल्ल कुमार मेहता, मनोज पासवान, तारसेम सिंह, सुमि़त्रा देवी, क्लेमेंट खलखो आदि ने संबोधित किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *