झारखण्ड

ऊपरघाट में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें 7 लोग घायल हो गए, उनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है। जिनका उपचार बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में कुंदन साव, सुरेश साव, रूबी देवी, बेबी देवी, गुड्डी कुमारी व ज्योति कुमार शामिल है।

कुंदन कुमार के भाई रवि कुमार ने बताया कि उनके परिवार पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया। वही द्वितीय पक्ष के नंदलाल साव ने बताया कि कुंदन साव एवं उसके घर वालों ने उनके परिवार के साथ लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसका कारण भूमि विवाद है।

बताया जाता है कि झगड़े की शुरुआत बरई के फुटबॉल ग्राउंड से हुई, जहां कुंदन साव अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था कुंदन साव ने बताया कि वह दूसरे गुट के दीपू कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार, सुखदेव अग्रवाल, भगवान प्रसाद, संतोष अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, बुधन साव, लुधू साव, नंदलाल साव, छोटी साव, रामेश्वर साव, कालू साव, अजय अग्रवाल, मदन कुमार, शंकर कुमार, रवि कुमार, सुमित्रा देवी, आरती कुमारी, मनीषा कुमारी, सुगवती देवी, कंदनी देवी, डोली कुमारी, हेमंती कुमारी, नागेंंद्र कुमार, दीपू मंडल आदि पहुंचे और हमला कर दिया। दोनों पक्षों के लोगों ने पेंक-नारायणपुर थाना में अलग-अलग आवेदन देकर मामला दर्ज किया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार शिवलाल टुडू, सअनि निर्मल कुमार व नवीन कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल बरई गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात की। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाए। अभी भी दोनों परिवारों में तनाव व्याप्त है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *