झारखण्ड

गोविंदपुर फेज दो ओसी पर चोराें ने धावा बोल पत्थरबाजी की,150 लीटर डीजल चोरी

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना फेज दो के ओपन कास्ट के खदान में शुक्रवार की रात्रि लगभग दस की संख्या में परंपरागत हथियारों से लैश चोरों ने धावा बोलकर कमागारों तथा सुरक्षाकर्मियों के ऊपर पत्थरबाजी की।पत्थर बाजी के बाद चोरों ने खदान में काम करने वाली प्रेशर ड्रील मशीन से 150 लीटर डीजल की चोरी कर अपने साथ ले गये।घटना रात्रि लगभग पौने बारह बजे की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि पौने बारह बजे चोरों ने खदान में धावा बोला तथा खदान में काम करने वाले कामगारों एवं सुरक्षाकर्मियों को भयभीत कर भगाने की खातिर जमकर पत्थरबाजी की।चोरों द्वारा पत्थरबाजी के कारण सभी कामगार,टाटा हिताची प्रेशर मशीन आॅपरेटर भाग खड़े हुए।

बाद में चोरों ने मशीन से लगभग 150 लीटर डीजल अपने साथ लाये जारों में निकालकर अरमो के जंगल की ओर चले गये.इस संबंध में परियोजना के सुरक्षा इंचार्ज मो हसमुद्दीन ले बताया कि चोरों की संख्या आठ से दस के लगभग थी और सभी परंपरागत हथियारों से लैश थे।उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की कमी के कारण चोरों का उत्पात बराबर बना रहता है।
एक माह पूर्व चोरी के क्रम में निजी गार्ड की हुई थी हत्या-गोविंदपुर परियोजना फेज दो ओपन कास्ट में चोरी को रोकने के दौरान ही एक माह पूर्व 21 जून को थाना क्षेत्र के अरमो स्थित गंझूडीह निवासी सीसीएल के निजी सुरक्षा गार्ड मोहन गंझू की हत्या कर दी गयी थी।हत्या कर शव को ओपन कास्ट के समीप फेंक दिया गया था।हत्या के बाद मामले को लेकर स्थानीय थाना में कांड संख्या 79/2018 भादवि की धारा 320,201 के तहत मामला दर्ज किया गया था।इसी प्रकार चोरो ने स्वांग वाशरी में दर्जनों के संख्या में प्रवेश कर स्टोर और अन्य जगहों से कीमती सामान और लोहा सहित पार्ट पुर्जा चुरा कर ले भागे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *