झारखण्ड

रास्ता बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के आहारडीह पंचायत अन्तर्गत जुनोडीह गांव के ग्रामीणो ने गांव के वन प्रक्षेत्र में आम रास्ता की मांग को लेकर शनिवार को खरपिटो स्थित पौध शाला के समीप मुखिया सुरेश महतो व पंसस फजले हक राय के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर बैठ गये.

लगभग चार घंटा बाद मामले की जानकारी मिलते ही गिरीडीह सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ,जिला वन संरक्षक पदाधिकारी सतीश चंद्र राय ,क्षेत्रिये वन पदाधिकारी अमीत कुमार ,बीस सुत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि पहुंचकर आंदोलन कारियों को स्थल निरीक्षण कर कच्चा रास्ता आम नगरिकों के लिए दिए जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद भुख हडताल समाप्त कर लिया गया।
मुखिया सुरेश महतो ने बताया कि पंचायत के जुनोडीह गांव स्थित वन प्रक्षेत्र में पौधरोपन हेतू वन विभाग ने जेसीबी मशीन से ड्रेच कटाई किया है परंतु इस वन क्षेत्र के बीच गांव के दर्जनो ग्रामीण किसान का खेत आने जाने का रास्ता बंद हो गया इससे किसान ना तो अपने खेत पर जा सकेगे ना ही खेती व पशु चरा सकेगें ,उन्होने कहा कि विभाग वन क्षेत्र में पौधरोपन करे परंतु किसानो का खेत व आवागमन हेतू आम रास्ता जुनोडीह कर्बाला से बनासो मंदिर, बोरवाटांड से सिधवार टांड व मेन रोड से खरपिटो टांड तक रास्ता छोडकर वृक्षारोपन करें ताकि आम ग्रामीण रास्ता का प्रयोग कर खेती बारी ,पशुओ की देखरेख हेतू आना जाना कर सकें।मौके पर पूर्व संरपंच दीपनारायण महतो ,वार्ड सदस्य मो इजराइल ,मो कलाम राय ,पोखलाल महतो ,दयालचंद महतो ,कोलेश्वर महतो ,ताराचंद महतो ,डेगलाल महतो ,हीरालाल साव ,भागीरथ महतो, धानेश्वर महतो,आनंद सोनी ,सोहन महतो ,राजु महतो ,मोहन महतो ,रेवतलाल महतो आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *