झारखण्ड

रिटाइर्ड सीसीएल कर्मी के क्वार्टर में डकैती, अपराधियों ने 7 लाख की लूटी संपति

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल (बेरमो)
बीटीपीएस थाना क्षेत्र स्थित कथारा में रिटाइर्ड सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के घर शुक्रवार की देर रात भीषण डकैती हुई। 10 -15 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। करीब सात लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रिटाइर्ड सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के घर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पीड़ित सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के व्यवसायी पुत्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार की रात अपने घर में सोए थे। इसी दौरान घर का दरवाजा तोड़कर 10 से 15 की संख्या में अपराधी घर में घुसे। हथियार के बल पर सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे ज्वेलरी और नगद रूपये ले लिये। लगभग एक घंटे तक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही घर से निकल गए। अपराधियों की उम्र 20 से 40 वर्ष के आसपास थी और सभी के हाथों में देशी कट्टा था। अपराधियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय अपराधियों ने घर के सभी लोगों के मोबाइल फोन ले लिए और उसे घर के बरामदे में रख दिया। इसके अलावे घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। अपराधियों के जाने के बाद घरवालों ने किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खोला और सीसीएल सिक्योरिटी और बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार को घटना की सूचना दी। अपराधियों के द्वारा डकैती की सूचना मिलने के बाद मौके पर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, अवर निरीक्षक केके राय सहित सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर पहंुचे और भुगतभोगी परिवार से पूरी जानकारी ली। इसके बाद छानबीन में जुट गयी है। इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। परिवार वालों से डकैतों का हुलिया जानने की कोशिश भी कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। बेरमो एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस गंभीरता से सभी पहलूओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिटाइर्ड सीसीएल कर्मी कथारा कोलियरी में कार्यरत थे, वह मुल रूप से तेनुघाट के चांपी के रहने वाले है। सीसीएल कथारा ऑफिसर कॉलोनी के आवास संख्या एनसी/18 में रहते है। रिटाइर्ड होने के बाद सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के दोनो बेटा गौतम कुमार महतो व अभय कुमार महतो कथारा में ही बिजनेस करने लगे। एक भाई कम्प्युटर का दुकान और दूसरा सर्विस सेंटर चलाता है। अपराधियों ने छोट-छोटे बच्चों को भी बंदूक की नोंक पर बंधक बना रखा था। घर में प्रवेश करते ही चार अपराधकर्मियों ने गौतम कुमार एवं उसकी पत्नी नीलू कुमारी के मुंह पर टार्च जलाकर उठाया और हाथ पैर बांधने की बात कही। चार अन्य ने अभय कुमार और उसकी पत्नी पूजा कुमारी को उठाया। अभय के उठते ही अपराधकर्मियों ने उसके हाथ रस्सी से बांध दिए। बाद में अपराधकर्मियों ने घर के सभी आलमीरा एवं उसके लॉकरों को खोलकर उसमें रखे लगभग सात लाख रुपए मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात और लगभग छह हजार रुपए नकदी लूट लिये। दो अपराधकर्मी घटना के समय लगातार अंदर बाहर हा रहा था। इस लूट से सहदेव महतो सहित उनके परिजन काफी सदमे में हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *