झारखण्ड

पानी पर पाबंदी, हैंडपंप में लगाया ताला, जानिये कहां

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
इसे इंसानियत की इंतहां ही कहा जाएगा कि अब चापाकल पर भी ताला लगने लगा है। नावाडीह के प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पिपराडीह में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। फिर चाहे यह नियम के अनुकूल हो या फिर विपरीत। चापाकल में ताला, यह सुनकर ही अजीब लगता है, पर है यह सोलह आने सच। कंजकिरो पंचायत के राजस्व गांव पिपराडीह गांव में डीवीसी एसआईपी के तहत चापाकल पर ताला लगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस क्षेत्र में लोग सालों भर पानी की समस्या से दो-चार होते रहते हैं। एकमात्र चापाकल के सहारे लोगों की पानी की जरूरत पूरी होती हैं, परंतु चापाकल पर एक स्थानीय कथित भाजपा नेता ने ताला लगा दिया है। अब लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जल संकट के इस दौर में लोग निजी स्वार्थ से ऊपर कुछ भी सोचने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कथित भाजपा नेता दंबग किस्म का है। गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता है। मामले में बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन का कहना है कि चापाकल में ताला लगाना कानूनन अपराध है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *