झारखण्ड

वन विभाग ने ध्वस्त किया आवास, 12 भू माफियाओं पर मामला दर्ज

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो वन प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर वन क्षेत्र के नुरीनगर के समीप वन भुमि में अवैध रूप से कब्जा कर घर व आवास बना रहें भु-माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बुधवार को बडी़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई से भु-माफियाओं में हड़कपं मच गया है। बेरमो वन प्रक्षेत्र के रेंजर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि गोबिंदुपर वन क्षेत्र के नुरीनगर के समीप वन भुमि पर भु-माफियाओं के द्वारा लगभग दो एकड़ जमीन पर आवास बनाकर चहारदिवारी बनाने की सूचना बोकारो डीएफओ को दी गयी थी।

डीएफओ के आदेश पर एक टीम बनाकर स्थानीय थाना प्रभारी परमेश्वर लेंयागी व पुलिस बल के साथ वन भुमि में अवैध रूप से बनी आवास व चहारदिवारी को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इस मामले में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें गणेश महतो, रति महतो, बिरेंद्र प्रसाद साव, यमुना साव, चद्रंदेव साव, भुवनेश्वर साव, रोशन साव, गणेश साव, हाफिजउल्ला अंसारी, इमामुउदीन अंसारी, अहमद अली शामिल है। ये सभी नूरीनगर व जरवाबस्ती निवासी है। इस अभियान में रेंजर डीके श्रीवास्तव, थाना प्रभारी परमेश्वा लेंयागी, वनकर्मी रामुदास, रामेश्वर दास, रामेश्वर हाजरा, सुरेश टुडू, दुर्गा हेम्ब्रम, तौहीद अंसारी शामिल थे।
फोटो- बोकारो थर्मल में वन विभाग की टीम व पुलिस।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *