हरियाणा

बैंक में आए युवकों से साढ़े तीन लाख की लूट

Share now

रमेश तंवर, कैथल

बैंक में पैसे जमा करवाने बाइक पर जा रहे दो युवकों से देसी कट्टे के बल पर एक युवक साढे तीन लाख रूपय छीनकर फरार हो गया जिसके बाद शहर में भय का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाईन थाना प्रभारी, सीआईए 1 व सीआईए टू पुलिस ढांड रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के युवकों व पीड़ितों से व्यापक पूछताछ की लेकिन लूट की घटना का कोई सुराग नहीं लग पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद व मेरठ (यूपी) निवासी 2 युवक जोकि जाट कॉलेज के पास लोन आदि का कार्य करते हैं उसकी पेमेंट ढांड रोड़ स्थित एक्सिस बैंक में जमा करवाने जा रहे थे लेकिन अचानक आईसीआईसीआई बैंक के पास एक बाइक पर सवार होकर एक अन्य  युवक आया जो बाइक पर हेलमेंट पहनकर आया था और देसी कट्टे के दम पर 3 लाख 27 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन, सीआईए–1 सीआईए 2 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पीड़ित व्यक्तियों के ब्यान लिए व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं लग पाया। उधर इस घटना के बाद ढांड रोड़ पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई व दहशत का माहौल बन गया कि दिन दिहाड़े लुटेरों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि वे आम आदमियों से कैश लूटकर फरार हो रहे हैं। उधर, इस बारे में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी रामचंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पीड़ितों से भी पूछताछ की जा रही है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *