हरियाणा

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा पीहर मोहल्ला

Share now

बबल कुमार, गुहला चीका 
अतिरिक्त उपायुक्त कैथल पार्थ गुप्ता  के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित पीहर मोहल्ला ग्राम संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिस में मुख्य तौर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा ने शिरकत की उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के लिए अनेक परियोजनाओं को चलाया है ताकि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि महिलाएं यहां से पूंजी लेकर अपनी आजीविका कर सकती है इस मिशन का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को पूंजी उपलब्ध करवा कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके बैठक के दौरान महिलाओं ने गांव में कार्यालय नं होने के बारे में भी अपनी समस्याएं ब्लॉक समिति चेयरमैन के सामने रखी इस विषय में जल्द ही ग्रामीण मिशन मंत्रालय हरियाणा और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से बात करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा और जिन गांव में महिला चौपाल बनी हुई है वहां पर कार्यालय के लिए स्थाई तौर पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी वही कुछ महिलाओं ने गैंगरेप पीड़िता आसिफा के हक में महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनने का भी संदेश दिया और आरोपियों के खिलाफ भारत सरकार से अपील की है कि आरोपियों पर  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि कोई भी महिलाओं पर अत्याचार ना करें इस अवसर पर खंड कार्यक्रम प्रबंधक नेहा व राजेश चौहान श्याम शर्मा सोनिया शर्मा सीआईपी की प्रधान अनीता सुखविंदर सुनीता संतोष मंजीत कुलविंदर समेत सभी गांव के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *