हरियाणा

72 घंटे मेंं सरकारी गेंहू के खरीद के भुगतान की निकली हवा

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा 

धीरे-धीरे लाडवा की अनाजमंडी में गेंहू की आवक बढऩे लगी है जैसे-जैसे मौसम में गर्मी बड़ रही है वैसे-वैसे लाडवा की अनाजमंडी में किसान गेंहू को ला रेह हैं। क्योंकि आए दिन मौसम की आंख-मिचौली को देखते हुए कोई भी किसान जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर सरकार 72 घंटे में गेंहू के खरीद का भुगतान करने की भी हवा निकलनी शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर अब अनाजमंडी के व्यापारियों में रोषा भी पनपना शुरू हो गया है। लाडवा अनाजमंडी से दो अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 65 हजार 235 क्विंटल गेंहू की सरकारी खरीद की गई है। वहीं हैफेड द्वारा एक लाख सात हजार क्विंटल गेंहू की सरकारी खरीद की जा चुकी है। भुगतान में देरी होने के कारण व्यापारियों में न केवल रोष पनप रहा है। बल्कि अब उनको किसानों को देने के लिए पैसे की भी दिक्कत सताने की लगी है। हरियाणा सरकार के गेंहू की सीजन में 72 घंटे में गेंहू के भुगतान के 100 प्रतिशत दावें खोखले साबित हो रहे हैं।
लाडवा अनाजमंडी के प्रधान बिमलेश गर्ग ने मंगलवार को अपने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक समाचार लिखे जाने तक अभी तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की पैमेंट सात अप्रैल तक ही कुरूक्षेत्र जिले की मंडियो में आई है। यह गेंहू का भुगतान 72 घंटे तो छोड़ो, 172 घंटे में भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि अगर खाद्य एंव आपूर्ति विभाग कार्यालय कुरूक्षेत्र में बात की जांए तो वहां जवाब मिलता है कि हैड ऑफिस चंडीगढ़ से फंड मांग रखा है। जब भुगतान को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर अशोक शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि भुगतान में कोई देरी नहीं हो रही है। व्यापारियों का 9 अप्रैल तक का भुगतान कर दिया गया है और जल्द ही बाकि भुगतान भी कर दिया जाएगा।जब इस बारे लाडवा के S D M अनिल यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वाप्यरियो को कोई दिकात नहीं आने दी जायेगी और जल्द से जल्द खरीद एजंसी से भुगतान करवा दिया जायेगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *