शांतनु बनर्जी, कोलकाता
पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। अब राज्य सरकार की ओर से घोषित एक मई को पंचायत चुनाव नहीं होंगे। हाईकोर्ट में नए सिरे से पंचायत चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राज्य चुनाव आयोग ने 3 चरणों में चुनाव कराने के आदेश दिए थे। यह चुनाव 13 और 5 मई को होने से। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सीपीएम अलग-अलग उच्च न्यायालय की शरण में चली गई थीं। उनका आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और गोलीबारी की से वह नामांकन नहीं भर पाए। इस पर सुनवाई करते हुए आज हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने चुनाव की नई तिथि घोषित करने और नए सिरे से नामांकन करने के निर्देश जारी किए।
