हरियाणा

1914 वाहन चैक किए गये, 13 के चालान, 60 पर्चे अजनबी काटे गए

Share now

रमेश तंवर, कैथल

19 अप्रैल की रात्रि 10 बजे से अगली सुबह 4 बजे तक जिले का 80 प्रतिशत पुलिस बल आमजन के जानमाल की सुरक्षा हेतु आप्रेशन नाईट डोमिनेशन तहत गश्त व नकाबंदी करते हुए सडक़ पर रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया इस दौरान पुलिस पार्टीयों द्वारा जहां विभिन्न कच्चे, पक्के मार्गो पर नाके लगाकर वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई, वही एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार गश्त करते हुए विभिन्न मंदिर, मस्जीद, गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थलो, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर होटल, रैस्टोरेंट, मॉल सहित संवेदनशील स्थानों की जांच की गई। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा 342 सार्वजनिक स्थानों की जांच करते हुए 60 बाहरी व्यक्तियों के चरित्र की जांच हेतू पर्चे अजनबी काटे गये। विभिन्न स्थानो पर की गई नाकाबंदी दौरान पुलिस द्वारा रात्री दौरान 580 दुपहिया वाहन, 589 चौपहिया वाहन, 475 लाईट व्हीकल तथा 270 भारी वाहनों सहित कुल 1914 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 13 हल्के व दुपहिया वाहनों के अधुरे कागजात पाए जाने पर उनका चालान किया गया, जबकि 4 वाहनों केे कागजात नहीं पाए जाने पर वाहनों को इंपाउड किया गया।
प्रवक्ता ने बताया अभियान अंतर्गत सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में हैडकांस्टेबल प्रदीप, एचसी कमलजीत, रामपाल, सिपाही प्रदीप कुमार व बुटा सिंह की टीम सरकारी गाडी सहित फरल चौक पुंडरी मौजुद थे। पुलिस टीम को नहर पुल मुंदडी पर मौजुद एएसआई जयकरण सिंह ने फोन द्वारा सुचना दी, कि उसे उसे मिली जानकारी अनुसार रोहताश निवासी कैथल अपने पास नाजायज असला लिए हुए है, जो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। सुचना अनुसार उक्त संदिग्ध पुलिस के भय कारण रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुंडरी की तरफ आने वाला है। पुलिस द्वारा नहर पुल मुंदड़ी पर करीब 2 बजे नाकाबंदी की गई, जहां से कुछ समय बाद मुंदडी की तरफ से पैदल आ रहे जनकपुरी कलोनी कैथल निवासी रोहताश को काबु कर तलाशी दौरान उसके कब्जा से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका 20 अप्रैल को अदालत से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, तथा उसको कट्टा बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रसार किए जा रहे है। प्रवक्ता ने बताया पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के आदेशानुसार भविष्य में भी समय-समय पर अपराधियों पर प्रभावी लगाम कसने के लिए आम जन की सुरक्षा हेतु आप्रेशन नाईट डोमिनेशन जारी रहेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *