हरियाणा

बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस

Share now

रमेश तंवर, कैथल

स्थानीय जींद रोड स्थित बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया । दिन की शुरुआत विशेष एसेम्बली से की गयी जिसमें अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से दिन की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए । प्रधानाचार्य वरुण जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया । शुरुआत में यह कुछ देशों में मनाया जाता था परंतु आज यह अधिकतर देशों में मनाया जाता है । भारत में लोग पृथ्वी दिवस को लेकर जागरूक नहीं है । आज के समय में यह आवश्यक हो गया है कि हम अपनी पृथ्वी,अपने घर को नज़रअंदाज़ न कर के इसकी ओर ध्यान दें । प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार वातावरण को शुद्ध रखने से व पेड़-पौधे लगाने से पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकता है । उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्राकृतिक विरासत का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया ।  विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि हम पृथ्वी को बचाएंगे और दूसरों को भी इसकी सुरक्षा करने के लिए कहेंगे । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया । जूनियर वर्ग के लिए ‘रंग भरो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों पृथ्वी की आकृति में सुन्दर-सुंदर रंग भरे । जूनियर वर्ग में कक्षा अनुसार क्रमशः पलक,मानिका,प्राची,पूर्वा और प्रियंका को प्रथम घोषित किया गया। सीनियर वर्ग के लिए ‘पोस्टर बनाओ’प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए व् पृथ्वी को बचाने व हरा-भरा रखने का सन्देश दिया । सीनियर वर्ग में छठी कक्षा से हंसिका और विधि,सातवीं कक्षा से दीपाली,आठवीं कक्षा से गुनगुन, नौवीं कक्षा से रेनु और तन्नु व दसवीं कक्षा से स्नेहा और चाहत को प्रथम घोषित किया गया । प्रधानाचार्य वरुण जैन ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि हमें हर दिन को पृथ्वी दिवस समझना चाहिए व पर्यावरण की सुरक्षा में भरपूर सहयोग देना चाहिए । इस अवसर पर नीना धीमान,नीतू सिंगला,सुनीता शर्मा,ज्योति मित्तल,रीतू गर्ग,ममता शर्मा,ऊमा अग्रवाल,गीता गौतम,कोमल गर्ग,मंजू रानी,ममता गोयल,सतनारायण शर्मा,विनय जेसवाल,अमित मलिक,डोली गोयल आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे  I

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *