राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
बस्तिया के ग्रामीण आज उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल से मिले। उन्होंने बस्तियां और आसपास के इलाके में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की। उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव में गरीब काश्तकार रहते हैं. यहां पीने के पानी और सिंचाई की समस्या है। गांव की लड़की और लड़कियां सेना अर्धसैनिक बल और पुलिस जैसी भर्तियों की तैयारियां करते हैं। शराब की दुकान खुलने से यहां का माहौल खराब हो जाएगा। पूर्व में भी वर्ष 2011, 12 जून 2017 में यहां शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया गया था। शराब तस्कर द्वारा आंदोलित महिलाओं को कुचलने का प्रयास भी किया गया था। आदमखोर बाघ, जंगली हाथियों के भयभीत माहौल में भी महिलाओं ने दिन-रात इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इसके बावजूद अगर यहां अब शराब की दुकान खुलती है तो ग्रामीण बर्बाद हो जाएंगे। अतः यहां किसी भी सूरत में शराब की दुकान ना खोली जाए। SDM अनिल कुमार चन्याल ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सरोज देवी, हरीश लापड़, नारायण दत्त जोशी, मुन्नी देवी, गुड्डी देवी और माधवी देवी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Facebook Comments