राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
पालिका ने आज चौबीस ठेकेदार के कर्मचारियों को हटा दिया है एवं इसके लिये उत्तराखंड सरकार के कार्मिक अनुभाग 2 के 27 अप्रैल 2018 का दिसा निर्देश का हवाला दिया है जिसके अनुसार ठेकेदार या बाहरी स्रोत से कर्मचारी रखने पर शासन से अनुमति आवश्यक है.
इससे जहाँ कर्मचारियों में मायूसी छा गयी है तो वही पूर्णागिरि मेले के चलते नगर में गंदगी का ढेर लग गया है और घरों का कूड़ा भी गाड़ियों से नही आ पाया हटाये गये कर्मचारी श्याम सिंह, रमेश,सीमा देवी, गीता देवी, किशन, रामदास, ग्रीश, सरबजीत सिंह, महेंद्र, नंनद सिंह रावत, नवीन गहतोड़ी, आदि उदास मन से दिन भर पालिका परिषद में ही परेशान घूमते नजर आयेकर्मचारियों को हटाने के लिये आये आदेश में उत्तराखंड के हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी भी सलग्न कि गई है और इस मामले को लेकर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ की ओर से जिला अधिकारी ,शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र फैक्स कर निर्णय लेने की बात की है इस मामले पर पालिका के अधिशासी अधिकारी जयवीर राठी ने बताया कि जिला अधिकारी कर माध्यम से वो सरकार को पत्र भेज रहे है और साशन की अनुमति के बाद ही कार्यवाही हो पाएगी.