बिहार

मेगा फूड पार्क में अविलंब हो फैक्ट्री व कृषि आधारित उद्योग की स्थापना : महबूब अली

Share now

 बेकार पड़े मेगा फूड पार्क के सदुपयोग के लिए खगड़िया के सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
खगड़िया| किसानों को राहत पहुंचाने और जिले में युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया मेगा फूड पार्क फिलहाल किसानों के किसी काम नहीं आ रहा| मीडिया में छपी खबरों और विभिन्न संगठनों के द्वारा मांग उठाए जाने के बाद अब खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में एक पत्र लिखा है|
MP हेल्पलाइन के सोशल मीडिया पार्लियामेंट कोऑर्डिनेटर अमित यादव ने बताया कि सांसद महबूब अली कैसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में कहा है कि खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में मेगा फूड पार्क की स्थापना किसानों को राहत पहुंचाने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी| सांसद ने कहा कि खगड़िया एक कृषि प्रधान जिला है| यहां के किसान हर साल मक्का और केला उत्पादन में अपना लोहा मनवाते हैं लेकिन रखरखाव के अभाव में उन फसलों का संरक्षण नहीं हो पाता और फसलें बर्बाद हो जाती हैं| मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट पूरा ना होने के कारण किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है| उन्होंने कहा कि आज देश में आबादी तेजी से बढ़ रही है| मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही| हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपए की सब्जियां और अनाज रखरखाव के अभाव में देशभर में बर्बाद हो रहे हैं| ऐसे में मानसी प्रखंड में स्थित मेगा फूड पार्क की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है| जिले में रोजगार के साधन भी नहीं है| अगर मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो किसानों की फसल बर्बाद होने से तो बचेगी ही साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे| अतः आपसे अनुरोध है कि मेगा फूड पार्क में अभिलंब फैक्ट्री व कृषि आधारित उद्योग की स्थापना की जाए ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर ना जाना पड़े|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *