देश

मेगा फूड पार्क के लिए सांसद महबूब अली ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार

Share now

नई दिल्ली| सफेद हाथी साबित हो रहे बिहार के खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया स्थित मेगा फूड पार्क की बदहाली दूर करने के लिए खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल से गुहार लगाई है|

सांसद के MP हेल्पलाइन के संसदीय क्षेत्र के कोआर्डिनेटर अमित कुमार यादव ने बताया कि महबूब अली कैसर ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री को पत्र लिखकर मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कर यहां फैक्ट्री व कृषि आधारित उद्योग की स्थापना करने की अपील की है|

अमित कुमार यादव

सांसद ने पत्र में लिखा है कि मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य किसानों, प्रसंस्करणकर्ताओं व खुदरा विक्रेताओं को साथ लेकर कृषि उत्पादन को बाजार से जोड़ने के लिए एक तंत्र उपलब्ध कराना है| लेकिन मानसी प्रखंड में स्थित यह मेगा फूड पार्क किसानों के किसी काम नहीं आ रहा| उन्होंने कहा है कि खगड़िया एक कृषि प्रधान जिला है यहां ज्यादातर लोग केले और मक्के की खेती करते हैं और यहां हर साल रिकॉर्ड उत्पादन किया जाता है| इसके बावजूद किसानों को उनकी फसल का उचित दाम और उनकी मेहनत की पूरी कीमत नहीं मिल पाती| रखरखाव के अभाव में उन्हें औने पौने दामों पर ही अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ता है| उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि जिले में रोजगार के साधन भी नहीं है| अगर मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो जाए और यहां पर फैक्ट्री व कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना कर दी जाए तो यह न सिर्फ किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे| उन्होंने लिखा है कि देश भर में हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की सब्जियां और अनाज रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो जाते हैं| ऐसे में मेगा फूड पार्क की उपयोगिता और बढ़ जाती है| अतः आपसे अनुरोध है कि खगड़िया के मेगा फूड पार्क मैं फैक्ट्री व कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जाए ताकि किसानों को उनकी मेहनत का फल और युवाओं को रोजगार मिल सके|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *