हरियाणा

नशे को लेकर छात्रों ने निकाली रैली

Share now

सोहना, संजय राघव
स्वास्थ विभाग के तत्वाधान कस्बे के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बाल विद्यालय में नशा को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl इस दौरान नशे को लेकर छात्रों ने एक रैली भी निकाली lसंगोष्ठी में शिक्षक अजय कुमार वह एड्स काउंसलर दीपक महिला ने छात्रों को संबोधित कियाl इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार ने छात्रों को बताया कि नशा एक बहुत बुरी आदत है lजिसकी गिरफ्त में आने के बाद छात्र अपना अच्छा बुरा भूल जाता है lवह गलत कामों में फसकर अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेता है lनशे की लत में छात्र चोरी, डकैती, रेप व लड़कियों से छेड़खानी जैसी गलत हरकतों को अंजाम देते हैं lजिसके परिणाम बहुत बुरे होते हैं lइस मौके पर एड्स काउंसलर दीपक महरोलिया ने बताया कि नशे की आदत के कारण अधिकतर युवा आज एड्स जैसी खतरनाक बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं lजो भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है lइस मौके पर नशे को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया l नशे को लेकर कस्बे के विभिन्न बाजारों से छात्रों ने एक रैली निकाली lइस रैली के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया lइस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल प्रमिला पूनिया, मुकेश कुमार, राज कुमार नयन ,प्रदीप अधाना आदि मौजूद थे

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *