हरियाणा

डेढ़ लाख से भी अधिक गेेहूं के कट्टे पड़े हैं खुले आसमान के नीचे : बिमलेश

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा
बुधवार को लाडवा अनाजमंडी के नोडल अधिकारी कपिल शर्मा ने लाडवा अनाजमंडी का औचक निरीक्षण किया। वहीं व्यापारियों की दुकानों पर जाकर गेहूं का नाप तोल चेक किया। उन्होंने किसानों द्वारा लाडवा अनाजमंडी में लाई गई बेचने के लिए गेहूं का मास्टर भी बारीकी से चेक किया और किसानों से भी बात की। इतना ही नहीं उन्होंने लाडवा अनाजमंडी से खरीद एजेंसी के मैनेजर कुलदीप वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा से 2 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक की गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी ली।
कपिल शर्मा ने दोनों ही खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि लाडवा अनाजमंडी में गेहूं के सीजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाडवा अनाजमंडी में जितना जल्दी से जल्दी गेहूं का उठान होना चाहिए और व्यापारियों को भी जल्द से जल्द उनका पैसा उनके पास पहुंच जाना चाहिए। वहीं अनाजमंडी के प्रधान बिमलेश गर्ग ने नोडल अधिकारी कपिल शर्मा के सामने हैफेड खरीद एजैंसी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाडवा अनाजमंडी से गेंहू का उठान सही प्रकार से नहीं हो रहा है। यदि दोनों ही खरीद एजैंसियों ने उठान के कार्य में तेजी नहीं लाई तो आज कल में अनाजमंडी में गेंहू की आवक के कारण जाम लगने की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों ही एजैंसियों का लगभग डेढ़ लाख से अधिक खरीदे हुए गेंहू के कट्टे अनाजमंडी में खुले आसमान के नीचे पड़े है। वहीं नोडल अधिकारी कपिल शर्मा ने दोनों ही खरीद एजैंसियों के अधिकारियों व ठेकेदारों को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *