हरियाणा

एकाग्रता सफलता की सर्वोत्तम कुंजी: काम्बोज

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा

ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को योग के गुर सिखाये गए। योग प्रशिक्षिका मोनिका पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में सह पाठ्यचर्या गतिविधियों के तहत बच्चों को योग कराया गया व् बच्चों को योग के गुर सिखाये गए। उनके अनुसार छोटे बच्चों ने भी इस गतिविधि में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व बहुत रूचि के साथ योग किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने विद्यार्थियों को कहा कि योग करने से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मस्तिष्क भी तीव्र होता है। उन्होंने कहा कि एकाग्रता सफलता की सर्वोत्तम कुंजी है और योग एक ऐसा कार्य है जिससे किसी भी व्यक्ति की एकाग्रता में अपार सुधार आता है और इंसान सफलता की और अग्रसर होता है।

https://youtu.be/zJ521G5n0sY

इस अवसर पर अमित सिंघल, सुशील शर्मा, नवजीवन ढींगरा, अनीता जिंदल, सोनू शर्मा, रजनी शर्मा, ज्योत्स्ना माहेश्वरी, चमन लाल, प्रियंका, कमलजीत कौर, आशिमा, पारुल, दिव्या, ज्योति, मिनाक्षी, सोना, रश्मि, रेनू व संजीव कुमार सहित स्कूल स्टॉफ के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *