हरियाणा

हर घर से केवल दो रोटी का दान ले रहा है रोटी बैंक

Share now

कुरूक्षेत्र, ओहरी

हरियाणा पुलिस मधुबन के तत्वाधान में आज कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा तीसरे दिन अलग अलग तीन स्थानों छोटा स्टेशन, मोहन नगर और गाँधी नगर में जरूरतमंदों को भोजन खिलाया गया। पुलिस लाइन के प्रत्येक घर से रोटी एकत्र की गयी और सब्जी अलग से बनायी गयी। आज विशेष बात यह रही कि हरियाणा पुलिस के एक जवान सर्वजीत ने अपने जन्म दिन पर रोटी बैंक में हलवा, पूरी और सब्जी अलग से तैयार करवाकर दी। प्रतिदिन की भांति वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत बैंक प्रबंधक बिमल विनोद वशिष्ठ, सचिन कुमार, पवन कुमार और पुलिस विभाग से टीऐएसआई भीम सिंह ने रोटी बैंक के संचालन में विशेष सहयोग दिया। प्रधान सिपाही सर्वजीत ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है और इस खुशी के अवसर पर वह अपना जन्मदिन रोटी बैंक में सहयोग करके मना रहा है। रोटी बैंक के प्रबंधक सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव जी के मार्गदर्शन में पुलिस के जवान और जनता के लोग इस रोटी बैंक के अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। उनकी विचारधारा है कि हर घर से केवल दो रोटी का दान भूखे व्यक्ति को तृप्त कर सकता है और इससे बडा कोई अन्य पुण्य का कार्य नहीं है। डॉ. वर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में जहाँ जनता के लोग सहयोग कर रहे हैं इसके पीछे रोटी बैंक के प्रधान रमेश मराठा का भी बहुत बडा योगदान है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *