बिहार

गोगरी में बिजली कटौती पर भड़के नूर आलम, करेंगे आमरण अनशन

Share now

खगड़िया| पर्याप्त बिजली मिलने के बावजूद गोगरी अनुमंडल में लगातार हो रही बिजली कटौती पर सरपंच संघ के प्रखंड सचिव व रामपुर के सरपंच नूर आलम ने नाराजगी जताई है. उन्होंने गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र लिख कर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. पत्र की प्रति उन्होंने जिला कार्यपालक अभियंता खगड़िया और विद्युत अभियंता गोगरी को भी भेज कर समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है.
नूर आलम ने पत्र में लिखा है कि गोगरी अनुमंडल की बिजली आपूर्ति इस उमस भरी गर्मी में भी बराबर बाधित रहती है। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ रमजान के पवित्र महीने में रोजेदार रोजा रखते हैं। जिसे बिजली नियमित नहीं मिलने के कारण परेशानी होती है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गोगरी अनुमंडल को नियमित विद्युत आपूर्ति करने के लिए ऊपर से खपत के अनुरूप पर्याप्त 18 मेगावाट बिजली मुहैया कराई जा रही है। किन्तु स्थानीय अधिकारी व कर्मियों की मनमानी व उदासीन रवैये की वजह से आम जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इससे पहले भी बिजली को लेकर एक वर्ष पूर्व 12 जून 17 एवं 6 अगस्त 17 को अनशन वह पर बैठे थे लेकिन उस समय यह आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया गया था कि महेशखुंट में 33 हजार का तार रेलवे लाईन से क्रास कराने के बाद बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी। आज महेशखुंट में 33 हजार वोल्ट का तार क्रास होने के बाद भी गोगरी के लोगों को बिजली की समस्या से निदान नहीं मिला. हालात पहले से भी बदतर हो चुके हैं. इस समस्या को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं के आग्रह पर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। दस दिन के अन्दर गोगरी अनुमंडल को नियमित बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है तो दिनांक 03/06/2018 – के बाद बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय महेशखुंट पावर सब ग्रिड में आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य हो जाउंगा। जिसकी सारी जवाबदेही व जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *