हरियाणा

भेड़ लूट के इरादे से आए गिरोह ने भेड़ पालकों को बुरी तरह से बांध कर पीटा, दो की मौत

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

भेड़ लूट के इरादे से आए एक गिरोह ने गांव पिंडारसी में तीन लोगों को बंधक बनाकर इतना पीटा कि उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक को पीजीआइ रेफर करना पड़ा। मामला सोमवार देर रात का है। हादसे का पता तब चला जब भेड़ों को रेलवे लाइन पार कराते समय कई भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गई और गिरोह उन्हें वहीं छोड़ गए। कुरुक्षेत्र-दिल्ली वाया कैथल ट्रेन सुबह जब पांच बजे इन घायल व मृत भेड़ों को देखकर रुकी तब गांव में इस बात का पता लगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भेड़ पालकों की आसपास तलाश की गई। तीनों घायलों को एक गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिनमें से दो मृत थे, जबकि जीवित व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया है।
दरअसल गांव पिंडारसी में रहने वाले एक भेड़ पालक परिसर ने गांव से बाहर रेलवे लाइन के नजदीक भेड़ बाड़ा बनाया हुआ है। पुलिस के मुताबिक रात्रि को एक गिरोह वहां पहुंचा और उन्होंने झुग्गी में रह रहे 80 वर्षीय अर्जुन, 55 वर्षीय राजाराम और 30 वर्षीय संदीप को बंधक बना लिया। उनके हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगा दी और उन्हें बुरी तरह से लाठियों से पीटा। इसके बाद तीनों घायलों को गिरोह ने गड्ढे में फैंक दिया और करीब 400 भेड़ों को हांक कर ले गए। गिरोह भेड़ों को जब हांक कर रेलवे लाइन पार कराने लगे तो इतने में जयपुर-कुरुक्षेत्र इंटरसिटी ट्रेन आ गई। करीब 50 से 60 भेड़ें ट्रेन की चपेट में मर गई और कुछ भेड़ें घायल हो गई, जबकि बाकि की करीब 200 से ज्यादा भेड़ गिरोह के लोग कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर खड़े ट्रक में चढ़ाकर ले गए। सुबह कुरुक्षेत्र-दिल्ली वाया कैथल ट्रेन जब यहां से गुजरी तब ट्रेक पर घायल व मृत भेड़ों को देखकर ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद मामले की सूचना गांव के लोगों को लगी और भेड़ पालकों को पता लगा। इसके बाद भेड़ पालक मौके पर पहुंचे और परिजनों को तलाशा। जब परिजनों का कहीं कुछ पता नहीं लगा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास भेड़ की देखरेख करने वाले तीनों लोगों को तलाशा। इसी दौरान तीनों को एक गड्ढे में पाया गया। पुलिस और लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया तो अर्जुन व राजाराम मृत पाए गए। वहीं संदीप की हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी गुरमेल सिंह व जीआरपी डीएसपी शीतल सिंह मौके पर पहुंचे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *