झारखण्ड

भूमि सर्वेक्षण को लेकर 24 को सीओ करेंगे मुखियाओ के साथ बैठक 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, नावाडीह 

नावाडीह अंचल क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण कार्य को शुभारंभ करने को लेकर आगामी 24 मई को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी मुखियाओ  के साथ भूमि सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने एवं आम जनता को संदेश पहुंचाने को लेकर बैठक करेंगे सीओ सी के दास ने बताया कि बंदोबस्त कार्यालय हजारीबाग व अपर समाहर्ता बोकारो के आदेशानुसार भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार की ओर से नावाडीह अंचल के सभी अधिग्रहित जमीनों को छोड़ कर सभी किस्म के जमीनों का जांच पड़ताल करते हुए करते हुए नया खतियान व नक्शा बनाने का कार्य किया जायेगा। इस संबंध में सर्वे कार्य  निरीक्षक राजू महतो ने बताया यह सर्वे रिवीजन किया जा रहा है । जिससे आम जनता को नया खतियान व नक्शा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पूर्व झारखंड के कई जिलों में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के पश्चात खतियान का वितरण किया जा रहा है, मैं नावाडीह के तमाम जनप्रतिनिधि व आम जनता से अपील करता हूं इस सर्वे रिवीजन कार्य को गति देने के लिए के लिए सहमति एवं सहयोग करें ताकि समय सीमा के अनुरूप कार्य पूर्ण हो सके. वहीं सर्वेक्षण कार्य के निरीक्षक पप्पु गोप ने बताया कि  नावाडीह अंचल के 77 गांव में गांव में 72 अमीन को तैनात किया गया है साथ ही 3 निरीक्षक व एक पीउन को भी नियुक्त किया गया है । मौके पर रमेश साव रामचंद्र बेसरा सहित कई लोग थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *