झारखण्ड

पूरी तन्मयता के साथ सेवा कर रहा है लॉयंस क्लब : प्रोजेक्ट हेड

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के द्वारा
ऑफिसर्स क्लब में बेरोजगार छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण देने के लिए चलाये जाने वाले ‘दिशा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दीप जलकार उदघाटन डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, क्लब के डीजी एक संजीव पोद्दार तथा क्लब के अध्यक्ष यूके नायर ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि लायंस क्लब की स्थानीय शाखा पूरी तन्मयता एवं सेवा भाव के साथ अब तब क्षेत्र के गरीबों एवं असहायों की सेवा कर रहा था।इसी कड़ी में क्लब के द्वारा स्थानीय बेरोजगोर छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होकर रोजगार के लिए तैयार करवाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो एक अपने आप में बड़ी बात है। क्लब हमेशा से जरुरतमंदों को मदद करता रहा है।समारोह को वरीय अपर निदेशक पीके सिंह, संजीव पोद्दार ने भी संबोधित किया।स्वागत भाषण तथा विषय वस्तु से परिचय से क्लब के अध्यक्ष यूके नायर द्वारा करवाया गया।सभी को प्रशिक्षण डिग्री कॉलज में किया जाएगा।प्रशिक्षण के लिए क्लब में स्थानीय बेरोजगार छात्र एवं छात्राओं के द्वारा 350 ओवदन प्राप्त हुए जिसमें से 256 का साक्षात्कार लिया गया।प्रथम चरण में 41 छात्राओं तथा 21 छात्रों कुल 62 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।चयनित बेरोजगारों को डीवीसी के चुनिंदा कामगारों,शिक्षकों,अधिकारियों एवं इंजीनियरों के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।समारोह में क्लब के पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में से सचिव बी लक्ष्मैया,एमजेएफ सदस्य जोगेंद्र गिरि,टीएन सिंह,धरम सिंह,डॉ एच कुमार,अमरनाथ सिंह,पीआरओ प्रकाश ठक्कर,अलख निरंजन,पीपी श्रीवास्तव,भुवनेश्वर साव,एसडी सिंह,एसबी सिंह,बिनोद भाटिया,एनपी सिंहा,डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह,गणपति पासवान,पेंशनर्स एसोसिएशन के बिष्णु राम,राजेंद्र राम,सरजू ठाकुर,एचएम एस टोप्पो,आरएस पांडेय,सुनील प्रसाद,रमेश कुमार,मृत्युंजय प्रसाद,एसई गुलाब अंसारी,वरीय प्रबंधक सीएसआर एके तिवारी,मो फरीद सहित कई लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *