झारखण्ड

अधिकारी की है जिम्मेवारी, राजभाषा को करें आत्मसात : कमलेश कुमार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र में राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की 68वीं बैठक पीपीएम भवन के सम्मेलन कक्ष में परियोजना प्रधान कमलेश कुमार की अध्यक्षता हुई। बैठक में पिछली 67वीं बैठक के कार्यवृत्त की संपुष्टि की गई और उसके अनुपालन का जायजा लिया गया। इसके अलावे तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। सदस्य विभागाध्यक्षों कार्यालय प्रधानों ने अपने-अपने कार्यालयों में तिमाही के दौरान हुई हिंदी की प्रगति को प्रस्तुत किया।

अन्य विषयों पर हिंदी दिवस सह हिंदी पखवाड़ा वर्ष 2018, राजभाषा कार्यशाला, संगोष्ठी, प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। साथ ही परियोजना में चरणबद्ध ढंग से हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अपना विशेष सुझाव देते हुए परियोजना प्रधान ने कहा कि प्रत्येक उच्च अधिकारी की यह जिम्मेवारी है कि वें राजभाषा नीति-नियमों को भलीभांति आत्मसात् करें और राजभाषा नीति के अंतर्गत धारा 3.3, राजभाषा, मूल पत्राचार व हिंदी में अधिकाधिक टिप्पणियां लिखा जाना सुनिश्चित करें। मुख्य अभियंता निखिल कुमार चैधरी ने कहा कि हिंदी में नेमी टिप्पणियां लिखना आसान है। आपके अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारी हिंदी में बेहतर काम कर सकते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और अनुशासित होकर मन से हिंदी में काम किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता निखिल कुमार चैधरी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डीजीएम पीके सिंह, नंदकिशोर सिंह, एके तिवारी, बीके मंडल, महाबीर ठाकुर, आरपी सिंह, बी. लक्ष्मैया, बीके मिश्रा सहित कई अधिकारी सहित विभागाध्यक्ष कार्यालय प्रधान व समिति के सदस्यगण व अन्य अधिकारीगण शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *