हरियाणा

हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर फेल : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Share now

सोहना, संजय राघव 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है| प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है| राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त कहने वाली भाजपा सरकार में सभी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का बोलबाला है| कर्मचारी, व्यापारी, उद्योगपति सभी सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं| यह बात पूर्व मुख्यमंत्री ने कस्बे में घटित अग्निकांड घटना मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने के पश्चात् कही| उन्होंने यह भी कहा कि उक्त घटना काफी लोम हर्षक है जिसकी भरपाई वर्तमान सरकार को करनी चाहिए तथा पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी सरकार द्वारा प्रदान करनी चाहिए|
बुधवार को करीब दो बजे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा अचानक गत् 17 मई को कस्बे में घटित लायंस क्लब प्रधान रवि मदान फिर घर में हुए अग्निकांड घटना को लेकर अचानक सोहना पहुँच गए| उन्होंने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बँधाया तथा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण करके हालत की जानकारी हासिल की| पीड़ित परिजनों ने अपना दुखड़ा पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष रो-रोकर सुनाया| पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को शीघ्र ही मुआवजा राशी जारी करे और परिजनों के सदस्यों को सरकारी नौकरी प्रदान करे| सोहना के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री इंडरी गाँव पहुँच गए तथा वहाँ पर मृतक कारपेंटर नैन सिंह पुत्र जगदीश के परिजनों का हालचाल जानकर उनको सांत्वना दी| इस मौके पर पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद, कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र भारद्वाज, पीसीसी सदस्य बीरेंद्र यादव बिल्लू, पूर्व पालिका प्रधान मोहनलाल सैनी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस प्रधान ठाकुर दास जैन, धर्मबीर बंसल, हरिओम एडवोकेट आदि के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *