हरियाणा

134ए के दाखिला लेने वाले दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सीटें अलॉट

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा
लाडवा के खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा की अगुवाई में 134ए के तहत दाखिला लेने वाले दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूलों में सीटें दी गई।
134ए के तहत परीक्षा में दूसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के 614 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 289 बच्चों ने परीक्षा पास की थी। जबकि 325 बच्चे परीक्षा में फेल हो गए। 289 बच्चों में से दूसरी कक्षा में से आठवीं कक्षा तक स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए मात्र 208 सीटें रखी गई है। मेरिट के आधार पर सभी अभिभावकों को सीटें स्कूल में दी गई है। कुछ अभिभावकों के अंदर इस बात को लेकर रोष भी बना हुआ है कि जब सरकार द्वारा परीक्षा ली गई है तो सीटें भी उतनी ही होनी चाहिए थी। परंतु निजी स्कूलों में सीटें कम परीक्षा ज्यादा देने के कारण आधे बच्चे 134ए के तहत स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाएंगे। अब उन बच्चों के अभिभावकों को निजी स्कूलों में अपनी जेबें ढिली कर बच्चों का दाखिला करवाना पड़ेगा। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए स्कूल में प्रवेश लेने के लिए परिणाम घोषित किया गया है। सभी को मेरिट के आधार पर सुकून दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चें मेरिट वह पास ना होने के कारण 134ए के तहत स्कूलों में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा का परिणाम कल घोषित किया जाएगा। वहीं गुरूवार को सुबह 8 बजे से ही खंड शिक्षा कार्यालय में अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। वहीं भारी संख्या में अभिभावक खंड शिक्षा कार्यालय में अपने बच्चों के लिए स्कूल अलॉट होने का इंतजार कर रहे थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *